कोलकाता महानगर में बसों से कमिशन प्रथा को हटाने को लेकर चर्चा जोरों पर
(जी.एन.एस) ता. 23कोलकाता बसों के किराये में वृद्धि की मांग को लेकर बस संगठन अड़े हुए हैं। इस बीच देखा जा रहा है कि ज्यादातर निजी व मिनी बसों में ही अधिक किराये बस कंडक्टर ले रहे हैं। ऐसे में इसे लेकर अक्सर यात्री व बस कंडक्टर में विवाद भी हो रहा है। इस बीच एक बार फिर से बसों से कमिशन प्रथा को हटाए जाने को लेकर चर्चा जोरों