रामनगर:गुरु बिना भवसागर पार करना असंभव -संत जगदीश प्रसाद
रामनगर -बिन गुरु भवनिधि तरहि न कोई जो बिरंचि संकर सम होई रामनगर केसरी पुर में राम गोपाल पांडे के उज्जैन संगत सत्संग में जगदीश प्रसाद ने यह चौपाई सुनाते हुए कहा कि बिना गुरु के कोई जरा मरण से मुक्ति नहीं पाता है चाहे वह कितना बड़ा क्यों न हो इसीलिए भारतीय संस्कृति में गुरु से दीक्षा लेने की परंपरा अनादि काल से चली आरही है ब्रह्मा विष्णु और