कुणाल जयसिंह : अभिनेता के लिए फिट रहना और अच्छा दिखना जरूरी
(जी.एन.एस) ता. 28 मुंबई शो ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ में आखिरी बार निगेटिव किरदार निभाते दिखे कुणाल जयसिंह का कहना है कि अभिनेताओं के लिए अच्छा दिखना और फिट रहना जरूरी है। वह कहते हैं, “एक अभिनेता के लिए अच्छा दिखना और फिट रहना महत्वपूर्ण है जिससे उनकी किटी में पर्याप्त काम हो। अभिनय ऐसी जिम्मेदारी लाता है, जो अपने कौशल के अलावा आपको दिल जीतने और अपने लुक