गोण्डा: संदिग्ध परिस्थितियों में हियुवा नेता गायब,शिकायत
—घर से कचहरी के लिये निकला था,अब तक नहीं लौटा घर।धानेपुर ,गोण्डा।बीते मंगलवार को थानाक्षेत्र के एक गाँव के रहने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।गायब युवक प्रॉपर्टी का कार्य करता है तथा हिंदू युवा वाहिनी का धानेपुर का ब्लाक अध्यक्ष भी है।बहरहाल पत्नी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाक्षेत्र के इंद्रपारा गांव निवासिनी पीड़िता पत्नी सावित्री ने पुलिस को अपने दिये हुये