कुशीनगर : डाक्टर की सेवा अतुलनीय है :- राजेश्वर सिंह
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सटे बिहार प्रदेश के पश्चिम चंपारण बगहा (१) में मल्टि स्पेशलिस्ट “मां तुल्य” हास्पिटल का फीता काट कर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राजेश्वर सिंह ने उद्घघाटन किया! इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस जमाने में डाक्टर की सेवा अतुलनीय है! जिसका कोई भी धन देकर उसकी तूलना नहीं कर सकते ! ईस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे !