जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने आखिरकार भारत में अपना नया 50 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की बिक्री छह अगस्त यानी कि आज से फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू हो गई है। इस टीवी की कीमत 36,999 रुपए है। खास बात यह है कि इसमें आपको एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है। बेजललेस