विश्व की नंबर-1 एश्ले बार्टी सिनसिनाटी टूर्नामेंट के लिए तैयार
(जी.एन.एस) ता. 14सिनसिनाटीविश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी विंबलडन के बाद अब डब्ल्यूटीए 1000 सिनसिनाटी ओपन में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बार्टी को टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्हें मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले से हटना पड़ा था। एश्ले टॉप क्वार्टर में लीड करेंगी और उनका दूसरे राउंड