अनिर्बान लाहिड़ी ने विनधैम चैम्पियनशिप में हासिल किया कट
(जी.एन.एस) ता. 14ग्रीन्सबोरोभारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी विनधैम चैंपियनशिप के दूसरे दौर के अंत में वापसी करते हुए कट हासिल करने में सफल रहे। लाहिड़ी ने 12वें होल में डबल बोगी और 13वें होल में बोगी की लेकिन 15 और 17वें होल में बर्डी के साथ 69 के स्कोर से कट हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने पहले दौर में 70 का स्कोर बनाया था। वह कुल चार अंडर के स्कोर