पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता, चमचमाती कार के साथ मिले 25 लाख रुपये
(जी.एन.एस) ता. 16मुंबईसिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को अपना 12वां विनर मिल गया। 15 अगस्त के दिन इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस सीजन की ट्राॅफी पवनदीप राजन ने अपने नाम की।फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी। पवनदीप को अब ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी