बाराबंकी:अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त
रामनगर बाराबंकी।विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा बार बार शिकायतो के बावजूद कम क्षमता के ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को ना बदले जाने के मामले मे कोई संज्ञान न लिये जाने के चलते ग्रामीणो ने बुढवल सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी।ग्रामीणों ने विद्मुत अभियन्ता हर्षित श्रीवास्तव के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया।मालुम हो कि विद्मुत सब स्टेशन बुढवल के अन्तर्गत ग्राम रामपुर खरगी के ग्रामीणो