लखनऊ:विधान सभा के सामने आत्मदाह करने पहुॅचा खादय विभाग का ठेकेदार
—पूर्व इन्स्पेक्टर तालकटोरा संजय राय और अधिकारियो पर लगाए गम्भीर आरोप(जीएनएस)लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान सभा केे सामने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर आत्मदाह करने पहुॅचे एक 50 खादय विभाग के ठेकेदार को विधान सभा की सुरक्षा मे तैनात सुरक्षा कर्मियो ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया। लखनऊ के तालकटोरा थाने के पूर्व इन्स्पेक्टर संजय राय के अलावा अन्य पुलिस कर्मियो, खादय विभाग के अधिकारियो व उसके विरोधियो