फर्रुखाबाद:रिश्वतखोर लिपिक पर लटकी कार्यवाही की तलवार,आडियों हुआ वायरल
(जीएनएस)फर्रुखाबाद। गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक रिश्वतखोर लिपिक का आडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिससे विभाग में हड़कप मच गया। शिक्षामित्रों से मानदेय भुगतान करनें के नाम पर अबैध बसूली करनें की बात आडियों में वायरल हुई। जिससे एक पूर्व अधिकारी के भी पैसे लेनें के बाद काम ना करनें की चर्चा है। लिहाजा जाँच के छींटे उनके ऊपर भी बनते है। दरअसल पूरा मामला कायमगंज के