महिला सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत कोई जिम्मेदार अधिकारी ने सुध नहीं ली
(जीएनएस) प्रयागराज: नगर निगम झ्स्पेक्टर राज से मुक्त नहीं हो पा रहा जिसका नतीजा सफाई कर्मी महिला की जान चली गई। हैजा अस्पताल वार्ड में कार्यरत संकुन्तला देवी का ट्रान्सफर नैनी जोन में कर दिया गया था महिला होने के कारण रोज सुबह की बीट पर पंहुचने वापस लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था नगर निगम में उच्च अधिकारियो से कई बार गुहार लागई मगर कुछ हुआ