रामपुर की लकी ने सीए पास कर पूरा किया मम्मी का ड्रीम
–सैफ़ी समाज की बेटी के घर लगा बधाई देने वालों का तांता,बांटी मिठाई,रामपुर तारिक़ खान पँछी/ देश मे जानलेवा कोरोना काल से जूझ रही शिक्षा व्यवस्था के दरवाज़े पर सारे संकटों और बाधाओं की बाढ़ को पार कर रामपुर की आरिफा लकी ने मम्मी का सपना पूरा कर अच्छे अंक पाकर सीए एक्ज़ाम पास कर लिया है। लकी की इस कामयाबी पर परिवार के साथ सैफ़ी समाज मे भी खुशी