बाराबंकी:हाइवे किनारे जल निकासी न होने से जलभराव की परेशानी,मच्छरों के पनपने का खतरा
रामनगर बाराबंकी। नगर के उत्तरी सिरे पर हाइवे किनारे जलनिकासी न होने से पानी नाला व खेतों में भरा है जिससे मच्छरों के फैलने का खतरा बना हुआ है ।एनएच के अधिकारी भी इस समस्या का समाधान नही कर रहे जब कि जल भराव मुसीबत का सबब बन गया है।नगर पंचायत रामनगर का सारा पानी उत्तरी दिशा को गए नाले से निकल कर हाइवे की ओर जाता है।उक्त नाला नगर