कार्टोसैट-2 समेत 31 सैटेलाइट लॉन्च, आतंकियों को ढूंढने में मिलेगी मदद
(जी.एन.एस) ता.23 हैदराबाद कार्टोसैट-2 सीरीज के तीसरे सैटेलाइट की कामयाब लॉन्चिंग शुक्रवार को श्रीहरिकोटा से की गई। इसके साथ 30 नैनो सैटेलाइट्स भी लॉन्च किए गए। इनमें 29 सैटेलाइट अमेरिका समेत 14 देशों के हैं। कार्टाेसेट लेटेस्ट रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट है। इससे टेररिस्ट्स के कैम्प और दुश्मनों के बंकर्स ढूंढने में और ज्यादा मदद मिलेगी। इस सीरीज में पहले लॉन्च किए गए दो सैटेलाइट्स का रेजोल्यूशन 0.8 मीटर था। तीसरे