सरयू नदी के बहते पानी से कट रहा नामेपुर सिरौली मार्ग
(जीएनएस) रामनगर बाराबंकी: (सम्वाददाता )घाघरा घाट से नामेपुर सिरौली मार्ग पर पुल के पास सड़क कट रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग सीडी वन के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ।अगर यह सड़क कट गई तो घाघरा घाट से नामेपुर सिरौली होते हुए मरकामऊ जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा। बता दें कि नामेपुर सिरोली का यह एरिया बाढ़ प्रभावित है । इस सड़क से आधा दर्जन गांव के