ओडिशा ने ओएमबीएडीसी के तहत 640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दी मंजूरी
(जी.एन.एस) ता. 21भुवनेश्वरओडिशा सरकार ने मंगलवार को ओडिशा मिनरल बियरिंग एरिया डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ओएमबीएडीसी) कोष के तहत खनन प्रभावित जिलों के लिए 640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र की अध्यक्षता में ओएमबीएडीसी के निदेशक मंडल ने खनिज वाले जिलों के लिए शिक्षा, पर्यावरण और खेल सहित क्षेत्रों में परियोजनाओं को मंजूरी दी है। निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमा नंदूरी