यूपी के 1753 थानों पर प्रति थाना 15 सीसीटीवी कैमरे लगवायेगी योगी सरकार
लखनऊ। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे की जनता को एक और तोहफा देने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। यह तोहफा है सूबे के सभी 1753 पुलिस थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाकर आम जनता के मन से पुलिस थानों पर जाकर अपनी बात निःसंकोच कहने की हिचक से निजात दिलाने का जिसके