लखनऊ:नौकरी दिलाने झांसा देकर जालसाज ने युवक से तीस लाख रुपये हड़पे
लखनऊ। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया में अधिकारी के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर जालसाज ने युवक से तीस लाख रुपये हड़प लिए। कमता निवासी मनीष सिंह सरकारी नौकरी तलाश रहे थे। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात निकेश पाचपूते से हुई थी। बातचीत में निकेश ने बताया कि सेल में उसकी अच्छी जान पहचान है। चाहो तो नौकरी लग सकती है। निकेश की बात सुनने के बाद मनीष ने