स्मृति और झूलन बहुत प्रभावशाली रहीं : मिताली
(जी.एन.एस) ता. 04गोल्ड कोस्टभारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तारीफ की। मिताली ने कहा, स्मृति बहुत प्रभावशाली रही है। मैं एकदिवसीय मैचों में यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष से भी प्रभावित थी। मुझे यकीन है कि हरमनप्रीत टी20 में मैदान में उतरेंगी।38 वर्षीय झूलन ने यह भी दिखाया कि वह इतने लंबे