2 महिला नक्सलियों ने ओडिशा पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
(जी.एन.एस) ता. 04भुवनेश्वरदो महिला नक्सलियों ने कोरापुट में ओडिशा के डीजीपी अभय के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान गुमा क्षेत्र समिति के देबे पदियामी उर्फ गंगी और आंध्र-ओडिशा सीमा (एओबी) सैन्य पलटन की सदस्य गीता पदियामी उर्फ रजिता के रूप में हुई है। डीजीपी अभय ने बताया कि देबे के सिर पर चार लाख रुपये का इनाम था, जबकि गीता के सिर पर एक लाख