सस्ते स्टील से चीन में हड़कंप, मिलों ने उत्पादन घटाया
(जी.एन.एस) ता. 12नई दिल्लीअंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्टील की कम होती मांग के बीच चीन की मिलों ने स्टील के उत्पादन में कटौती कर दी है। नवम्बर महीने के पहले 10 दिन में चीन की 247 फर्नेस मिलों ने प्रतिदिन 2.48 मिलियन टन स्टील का उत्पादन किया है और यह अक्तूबर महीने के मुकाबले भी 3.6 प्रतिशत कम है। चीन में स्टील उत्पादन 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया