हमने भारत में 7000 रिफॉर्म्स किए :210 ट्रिलियन की कंपनियों के CEOs से बोले मोदी
(जी.एन.एस) ता.26 वॉशिंगटन/नई दिल्ली नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के टॉप 21 CEOs से मुलाकात की। इस राउंड टेबल मीटिंग में मोदी ने GST को गेम चेंजर बताते हुए कहा, “पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से हमारी सरकार ने 7000 रिफॉर्म्स किए हैं।” बिजनेस लीडर्स को भारत में इन्वेस्ट करने का न्योता देते हुए मोदी ने कहा, “हमारी ग्रोथ ने