आईओए में अपने पदभार संभाले बत्रा और मेहता ने
(जी.एन.एस) ता. 16 भारतीय ओलंपिक संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने आज आईओए मुख्यालय में अपना पदभार संभाला. कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने भी आज पदभार संभाला. इस बीच पूर्व महासचिव और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में भारत से मानद सदस्य रणधीर सिंह को आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है. मेहता ने कहा, ‘‘आम सभा ने कल रणधीर सिंह का भारतीय खेलों और आईओए में