कुंबले-कोहली एपिसोड-गुहा बोले-ये विवाद सीके नायडू-वीनू मांकड़ जैसा
(जी.एन.एस) ता. 16 टीम इंडिया के कोच रह चुके अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच हुए विवाद की आंच ठंडी हो नहीं पाती कि एक नया खुलासा हो जाता है. इस विवाद पर अब एक नया खुलासा रामचंद गुहा ने किया है. उन्होंने इस विवाद की तुलना 1952 में हुए वीनू मांकड और कर्नल सीके नायडू विवाद से की है. रामचंद गुहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा