सचिन-विराट सब बौने, बनाए 61 हजार रन, जड़े 199 शतक
(जी.एन.एस) ता. 16 क्रिकेट में जब भी रिकॉर्ड की बात आती है, तो हमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर याद आते हैं. वर्तमान में ये रुतबा विराट कोहली को हासिल है. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक हीरे हैं. ऐसे ही एक चमकते हुए हीरे थे जैक होब्स. दुनिया में कोई कितने भी रिकॉर्ड बना ले, लेकिन जैक होब्स की बराबरी किसी के बस की बात नहीं है.