1961 में मिली थी आजादी, 1987 में बना राज्य
(जी.एन.एस) ता. 19 पणजी 19 दिसंबर देश के इतिहास में वह तारीख है, जिस दिन भारतीय सेना ने गोवा, दमन और दीव को करीब 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था। वह वर्ष था 1961। 18 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने गोवा में ऑपरेशन विजय की शुरुआत की और 19 दिसंबर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसर्पण कर दिया। दरअसल, भारत सरकार की बार-बार आजादी की मांग के