स्कूलों को फिर से न खोलें, शैक्षणिक वर्ष लगभग खत्म हो चुका है: गोवा कांग्रेस सांसद
(जी.एन.एस) ता. 21पणजीकांग्रेस के लोकसभा सांसद फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने सोमवार को स्कूलों को फिर से शुरू करने के संबंध में गोवा सरकार की समझदारी पर सवाल उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री सरडीन्हा ने दक्षिण गोवा के मडगांव में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं गोवा सरकार से स्कूलों को बंद करने का आग्रह करता हूं। शैक्षणिक वर्ष खत्म होने में बस डेढ़ महीना बचा है, क्या जरूरत है स्कूल खोलने की।