H-1B वीजाहोल्डर्स की सैलरी बढ़े, अमेरिकियों को रिप्लेस कर रहे फॉरेनर्स: US
(जी.एन.एस) ता.29 वॉशिंगटन अमेरिका के लेबर मिनिस्टर अलेक्जेंडर अकोस्टा ने कहा है कि H-1B वीजा होल्डर्स की सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। बता दें कि अमेरिका में भारतीय आईटी कंपनियां H-1B वीजा के तहत ही प्रोफेशनल्स को अप्वाइंट करती हैं। मौजूदा वक्त में एच-1बी वीजाधारकों को 60 हजार डॉलर की सैलरी मिलती है, जिसे कम से कम 80 हजार डॉलर किए जाने को कहा गया है। फॉरेन वर्कर्स के आने से