सियांग नदी के बाद अब ब्रह्मपुत्र नदी का पानी भी दूषित होने से चिंता की स्थिति
(जी.एन.एस) ता. 20 गुवाहाटी अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी के पानी का काला पड़ने के बाद अब ब्रह्मपुत्र नदी का पानी भी दूषित होने से चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। असम के वरिष्ठ नेता रिपुन बोरा नदी के पानी का रंग बदलने के लिए चीन को दोषी ठहरा रहे हैं। नदी के प्रकृतिक बहाव को मोड़ने के दुष्परिणामों को झेलने को चीन तय्यार रहे. यह पहले ही साबित