मैं कभी नहीं चाहती थी कि जाह्नवी ऐक्ट्रेस बने: श्रीदेवी
(जी.एन.एस) ता.01 श्रीदेवी का नाम सुनते ही आंखों में तेज चमक और होठों पर उजली मुस्कान वाली खूबसूरत छवि ही जेहन में उभरती है, लेकिन लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट पर हुई इस मुलाकात के दौरान वह काले रंग की टी-शर्ट और पायजामा पहने, आखों पर चश्मा लगाए सादगी की मूर्ति सी लगीं। उनके बारे में यह भी मशहूर है कि वह बहुत कम और नपा-तुला बोलती हैं, लेकिन इस बातचीत