‘द कपिल शर्मा शो’ पर लौटे चंदन प्रभाकर, ऐसे हुआ स्वागत
(जी.एन.एस) ता.01 ‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदन प्रभाकर की सेकंड इनिंग्स की शानदार शुरुआत हुई। ऑडियंस और नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका मंच पर स्वागत किया। कपिल शर्मा के चेहरे पर भी पुराने दोस्त के लौट आने की राहत और खुशी साफ झलक रही थी। बैकग्राउंड में गाना बज रहा था ‘अपने तो बस अपने होते हैं।’ इस एपिसोड के कई टीजर शनिवार को एयर किए