यूपी में मंत्री के गांव से चोरी हुई बस, बिहार के इस गांव में मिली
(जी.एन.एस) ता. 22 देवरिय बघौचघाट क्षेत्र से चोरी हुई रोडवेज की बस पड़ोसी जिले कुशीनगर में लावारिस हालत में बरामद कर ली गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गांव पकहां से रोडवेज की बस देवरिया के लिए चलती है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात 8 बजे देवरिया डिपो की बस को चालक राजेश गुप्ता और परिचालक आलोक कुमार पकहां पेट्रोल पम्प