1999 से पहले बने ड्राइविंग लाइसेंस भी होंगे रिन्यू
(जी.एन.एस) ता 22 नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि 1999 से पहले बने ड्राइविंग लाइसेंस को भी रिन्यू किया जाए। इस बारे में मोटर लाइसेंसिंग ऑफिसर (एमएलओ) को जरूरी निर्देश जारी करने के निर्देश दिए जाएं। ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर को जारी आदेश में कहा है कि यह जानकारी मिल रही है कि पुराने फॉर्मेट में बिना स्मॉर्ट चिप के बने