12 साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा दिल्ली के ‘राम रहीम’ ने
(जी.एन.एस) ता 22 नई दिल्ली दिल्ली के रोहिणी स्थित आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के खिलाफ केस लड़ रहे एक परिवार की 12 साल की बच्ची बाबा के आश्रम में फंस गई थी। बाबा बच्ची को गलत तरीके से छूता था। बाबा कहता था, ‘मैं भगवान कृष्ण हूं। जैसे उनकी कई रानियां थीं, तुम मेरी रानी बन जाओगी। बांदा जिले के ब्रृजेश बंडरा ने बताया कि अपनी भतीजी को वह 6 महीने पहले