रांची के निकट तैयार हो रहा झारखंड का पहला वन्यजीव बचाव केंद्र
(जी.एन.एस) ता. 03रांचीरांची के निकट बरवे गांव में निर्माणाधीन झारखंड का पहला वन्यजीव बचाव केंद्र बचाए गए भालुओं, हिरन, बंदरों और तेंदुओं को रखने के लिए तैयार है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आशीष रावत ने कहा कि केंद्र में कुछ भाग तैयार हैं जिन्हें कुछ पशुओं के लिहाज से शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक बचाये हुए हाथियों और लकड़बग्घों के लिए प्रस्तावित केंद्र वित्त वर्ष 2022-23