यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में नंद नगरी एवं शिव विहार की टीम सेमीफाइनल में
यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता क्वार्टर फाइनल में आज दिल्ली के दो खेल परिसरों पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर एवं तालकटोरा ग्राउंड में 4 टीमों के बीच दो मैचों का आयोजन किया गया। ताहिरपुर खेल परिसर में शिव बिहार एवं बलजीत नगर के बीच एवं मुकुंद तालकटोरा स्टेडियम में नंद नगरी एवं गीता कॉलोनी के बीच मैच खेला गया। नंद नगरी एवं शिव विहार की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर