न्यूक्लियर फैमिली और कम शिक्षा बना रही बच्चों को अपराधी
(जी.एन.एस)ता.25 चंडीगढ़ न्यूक्लियर फैमिली का कांसेप्ट और कम शिक्षा बच्चों को अपराध के दलदल में धकेल रही है। ज्यादातर मामलों में सक्रिय गिरोह बच्चों को पैसे का लालच देकर उनसे अपराध करवाते हैं। अकेले हम चंडीगढ़ जैसे शहर की ही बात करें तो यहां 5वीं से 10वीं क्लास के 78 बच्चे आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, जबकि 5वीं क्लास या फिर उससे कम पढ़े लिखे 52 और बिना पढ़े 7