पत्नी को साथ ले जाने का कहकर गया था ड्यूटी, अब तिरंगे में घर आयी डेडबॉडी
(जी.एन.एस)ता.25 बठिंडा एक सप्ताह पहले अपने भाई की शादी में खुशियां मनाकर लौटे बठिंडा के गांव कोरेआणा के लायंस नायक कुलदीप सिंह को पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। उनकी अगले महीने चंडीगढ़ में पोस्टिंग होनी थी और साल 2018 में रिटायरमेंट मिलनी थी। फिलहाल राजौरी में तैनात कुलदीप सिंह 18 दिसंबर को ड्यूटी पर जाने से पहले अपनी पत्नी को बोलकर गए थे कि चंडीगढ़ में पोस्टिंग के