बेकाबू बोलेरो से शाम को मची अफरा-तफरी
(जी.एन.एस)ता.25 अंबिकापुर शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था के बीच रविवार को बेकाबू बोलेरो ने तीन लोगों को ठोकर मार एक कार को भी क्षति पहुंचाई। चौपाटी से लेकर जोड़ापीपल और भट्ठी रोड तक बेकाबू बोलेरो के कारण अफरातफरी मची रही। भट्ठी रोड में गुस्साए लोगों ने बोलेरो चालक की बेदम पिटाई की और बोलेरो के कांच भी फोड़ दिए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक सहित बोलेरो सवार लोगों