न्यूयार्क में भारतीय सिख युवक की गोलियां मार कर हत्या
(जी.एन.एस) ता. 27न्यूयार्कअमेरिका के न्यूयार्क में एक सिख युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय सतनाम सिंह के रूप में हुई है। उस पर हमला किया गया तब वह क्वींस क्षेत्र में अपने घर के पास एक दोस्त से उधार ली हुई कार “रैंगलर सहारा” की ड्राइवर सीट पर अकेला बैठा था। हमले के बाद सतनाम को जमैका के एक अस्पताल ले जाया