बुजुर्ग माँ के आशीर्वाद के साथ,देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे का सपना साकार
रामपुर तारिक़ खान पँछी | जनपद रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की ।घनश्याम ने यह चुनाव सपा प्रतियाशी आसिम राजा को 42192 मतो से हराकर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने रामपुर_लोकसभा_उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम लोधी की प्रचण्ड जीत के अवसर पर परिश्रमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। व रामपुर