नए टीवी शो ‘संसार’ के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
(जी.एन.एस) ता. 05मुंबईअरुणा ईरानी और आलोक नाथ जैसे लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता आगामी टेलीविजन शो के लिए एकजुट होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसका एक अस्थायी रुप से शीर्षक ‘संसार’ है। यह टेलीविजन शो करिश्मा कपूर और गोविंदा के साथ 1994 की फिल्म ‘राजा बाबू’ की तर्ज पर होगा। निर्मार्ताओं या अभिनेताओं की ओर से इस शो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। “यह बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा