अनूप भंडारी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ से LULLABY गाना हुआ रिलीज
(जी.एन.एस) ता. 05मुंबईविक्रांत रोणा फिल्म का गाना लोरी का सबसे बहुप्रतीक्षित हिंदी वर्जन अब जारी हो गया है। विक्रांत रोणा के हिंदी ट्रेलर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, अब निर्माताओं ने ‘लोरी’ गाना फैंस के लिए जारी कर दिया है। विजय प्रकाश द्वारा गाया गया, और मूल रूप से अनूप भंडारी द्वारा कंपोज्ड और लिखा गया, यह गाना शाम 5:02 बजे लाइव हो चूका है।विक्रांत रोणा की शानदार प्लेलिस्ट