आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर आया सामने
(जी.एन.एस) ता. 05मुंबईबॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की फिल्म ‘डालिर्ंग्स’ का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। नवोदित फिल्म निर्माता जसमीत के. रीन द्वारा निर्देशित डार्क कॉमेडी में आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और विजय मौर्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में आलिया एक निर्माता की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में आलिया के चरित्र को एक वॉयस-ओवर के माध्यम से एक दंतकथा सुनाते