गुजरात : मोदी-शाह की मोजुदगी में विजय रुपानी दूसरी बार बने सीएम
(जी.एन.एस)ता.26 गांधीनगर विजय रुपानी एक बार फिर गुजरात के सीएम बन गए हैं। सोमवार को रुपानी ने दूसरी बार बतौर सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली। रुपानी के बाद नितिन पटेल ने पद की शपथ ली। वह राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। रुपानी समेत कुल 20 विधायकों ने शपथ ली। विधायकों ने कैबिनेट और राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। इनमें से 6 मंत्री पाटीदार समुदाय से ताल्लुक