कागज में तहसील, जंगल में दो मंजिला भवन; अधिकारी हैं न कर्मचारी
(जी.एन.एस) ता 26 नाचनी अजब हाल है राज्य की प्रशासनिक मशीनरी का। आलम देखना हो तो सीमांत पिथौरागढ़ की तेजम तहसील आइए। यहां तहसील सिर्फ कागज में है। धरातल पर अगर कुछ दिखता है तो जंगल के बीच एक दो मंजिला भवन और उस पर लगा तहसील का बोर्ड। इस तहसील में अधिकारी हैं न कर्मचारी। अलबत्ता जंगली जानवर जरूर कागजी तहसील को गुलजार किए रहते हैं। डेढ़ वर्ष पहले