कार्बेट में तीन बाघ देखकर रोमांचित हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन
(जी.एन.एस) ता 26 रामनगर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की बाघ देखने की मुराद आखिरकार पूरी हो गई। रवीना को एक नहीं बल्कि तीन बाघ दिखाई दिए। बाघ देखकर रवीना काफी रोमांचित नजर आईं। बोलीं कि वह जिस मकसद से आई थीं, वह मकसद पूरा हो गया। दो दिन पूर्व अभिनेत्री रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी, दो बच्चे प्रिया व राशा, बहन प्रिया लालवनी व मां रेशमा कुंदन के