पलामू में 33 हजार किलोवाट की तार के संपर्क में आने से मजदूर की मौत
(जी.एन.एस) ता. 11मेदिनीनगरझारखंड के मेदिनीनगर शहर के रेडमा के छेछानी टोला में रविवार को बिजली का झटका लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मिथिलेश राम (35) जब एक मकान की दीवार खड़ी करने के क्रम में जुड़ाई के लिए ईंट रख रहा था, तभी वह पास से गुजर रहे 33 हजार किलोवाट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस